भारत यात्रा पर श्रीलंका के युवा राजनेताओं का प्रतिनिधिमंडल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 17 जुलाई 2025
भारत दौरे पर आए श्रीलंका के 14 राजनीतिक दलों के 24 सदस्यीय युवा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल भारत में दो सप्ताह के अध्ययन दौरे पर है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और समझ को मजबूत करना है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने युवा नेताओं का स्वागत करते हुए #NeighbourhoodFirst नीति के तहत भारत-श्रीलंका संबंधों को और सशक्त बनाने में उनकी भूमिका को “मूल्यवान एवं भविष्य निर्धारक” बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये युवा नेता द्विपक्षीय संबंधों के अगले चरण के “स्टेकहोल्डर” हैं और भविष्य की रूपरेखा तय करने में इनकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
यह दौरा भारत और श्रीलंका के बीच बढ़ते कूटनीतिक, राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव का एक और प्रतीक है, जो आपसी विश्वास और साझेदारी पर आधारित है।