दिल्ली में अत्याधुनिक फायर फाइटिंग मशीनों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रहीं मौजूद
नई दिल्ली, 16 मई – दिल्ली सचिवालय में आज एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल के तहत दिल्ली फायर सर्विस की नई अत्याधुनिक फायर फाइटिंग मशीनों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में ARMOUR (Automated Robotic Mist Omni Utility Rakshak) और फायर फाइटिंग रोबोट जैसे आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जो आग बुझाने के काम को ज्यादा सुरक्षित और प्रभावशाली बना देंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस तकनीकी प्रदर्शन को “जन सुरक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम” बताया। उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इसके लिए हम निरंतर नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये फायर फाइटिंग मशीनें विशेष तौर पर उन हालातों में बेहद उपयोगी होंगी जहाँ मानवीय हस्तक्षेप कठिन या जोखिम भरा होता है।”
नई तकनीकों की मदद से अब फायर ब्रिगेड ऐसे इलाकों में भी तेजी से पहुंच सकेगी, जहां पहले पहुँचने में जान का जोखिम ज्यादा होता था। इन रोबोटिक मशीनों में आग बुझाने के लिए हाई प्रेशर वॉटर मिस्ट, कैमरा सेंसर और रिमोट ऑपरेशन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों का मानना है कि इन मशीनों की तैनाती से न सिर्फ हादसों पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा, बल्कि दमकल कर्मियों की जान को होने वाला जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
सरकार का उद्देश्य दिल्ली को एक स्मार्ट, सुरक्षित और आपदा-प्रतिकारक राजधानी के रूप में विकसित करना है। इस पहल से राजधानी में आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;