RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:45 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » गोवा नाइटक्लब आग में दिल्ली परिवार की दर्दनाक मौत, छुट्टियाँ बनीं त्रासदी

गोवा नाइटक्लब आग में दिल्ली परिवार की दर्दनाक मौत, छुट्टियाँ बनीं त्रासदी

Delhi family killed

गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग में पूरा परिवार झुलसकर मारा गया; छुट्टियों का मज़ा बदल गया मातम में

गोवा में छुट्टियाँ मनाने आए दिल्ली का एक परिवार एक भयानक हादसे में फंस गया। शहर के मशहूर नाइटक्लब में अचानक लगी भीषण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे स्थल को अपने कोने में समेट लिया और परिवार के सभी सदस्य आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की मदद से कई लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन दिल्ली परिवार के चारों सदस्य अपनी जान नहीं बचा पाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार अपने छुट्टियों के लिए गोवा आया था। आग उस समय लगी जब क्लब में भारी भीड़ थी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। तुरंत ही धुआँ और आग के कारण लोग बाहर निकलने में असमर्थ रहे। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

गोवा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या क्लब में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण फैल सकती है। मृतकों की पहचान और पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को उनके गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

परिवार के पड़ोसी और रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं। छुट्टियों के लिए उत्साहित यह परिवार अब अचानक मातम और सदमे का सामना कर रहा है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरी दिल्ली समुदाय के लिए भी एक बड़ा दुख बन गई है।

गोवा प्रशासन ने इस हादसे के बाद सभी नाइटक्लबों में सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा नियमों की कड़ी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji