RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 29 Aug 2025 , 3:39 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं – द्वारका एक्सप्रेस-वे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-2) – का लोकार्पण किया। कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक दबाव को कम करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी।

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सहित दिल्ली सरकार के मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये केवल सड़कें नहीं हैं, बल्कि दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के आर्थिक भविष्य को नई गति देने वाली संरचनाएं हैं।

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

द्वारका एक्सप्रेस-वे: इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना

लगभग 5,400 करोड़ रुपये की लागत से बना 10 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेस-वे का दिल्ली खंड दिल्ली-एनसीआर के सड़क नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इसका सबसे खास हिस्सा है शिव मूर्ति इंटरचेंज, जिसे तकनीकी दृष्टि से जटिल और अनूठा माना जा रहा है। यहां से जुड़ने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी ट्विन टनल 20 से 40 मीटर गहराई में बनाई जाएगी, जो शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक जाएगी। यह टनल सतह पर किसी प्रकार की बाधा डाले बिना यात्रियों को सिग्नल-फ्री, तेज़ और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का अनुभव देगी।

इस एक्सप्रेस-वे का एलिवेटेड कॉरिडोर यशोभूमि, बिजवासन रेलवे स्टेशन और दिल्ली मेट्रो को जोड़कर एक मल्टिकनेक्टिविटी हब तैयार करेगा। इसके पूरा होने से सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक और गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान और तेज़ हो जाएगा। साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम के बीच वैकल्पिक मार्ग मिलने से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
दिल्ली को मिली दो बड़ी सौगातें: पीएम मोदी ने किया 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-2): दिल्ली को नई दिशा

दूसरी परियोजना UER-2 एक 6-लेन का राजमार्ग है, जो अलीपुर, नरेला, बवाना, रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, महिपालपुर, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली जैसे क्षेत्रों को सीधे जोड़ेगा। इसके अलावा बहादुरगढ़ और सोनीपत जैसे शहर भी इससे कनेक्ट होंगे।

इससे चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से दिल्ली एयरपोर्ट की यात्रा बेहद सुगम और तेज़ हो जाएगी। पहले दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर से एयरपोर्ट पहुंचने में जहां लगभग दो घंटे का समय लगता था, अब यह दूरी केवल 40 मिनट में तय की जा सकेगी।

परियोजनाओं का महत्व और लाभ

इन दोनों परियोजनाओं से न केवल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रतिदिन घंटों की ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी भी आएगी।

यात्रियों के समय की बचत होगी।

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।

प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

आर्थिक गतिविधियों और व्यापार को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण के दौरान कहा कि “ये परियोजनाएं केवल सड़कें नहीं हैं, बल्कि भविष्य की दिल्ली और भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली धमनियां हैं।”

संबंधित समाचार
Rudra ji