RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:18 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय से करेगी अपील – दीपावली पर ‘Green Crackers’ की अनुमति मांगेगी

दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय से करेगी अपील – दीपावली पर ‘Green Crackers’ की अनुमति मांगेगी

दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय से करेगी अपील - दीपावली पर ‘Green Crackers’ की अनुमति मांगेगी

दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय से करेगी अपील — दीपावली पर ‘ग्रीन पटाखों’ की अनुमति मांगेगी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस दीपावली पर प्रमाणित ‘ग्रीन पटाखों’ (Green Firecrackers) के उपयोग की अनुमति के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय से औपचारिक निवेदन करेगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि सरकार का रुख साफ है – जनभावनाओं और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कदम परंपराओं का सम्मान करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के प्रति दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि अनुमति मिलती है तो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ग्रीन पटाखे केवल अधिकृत संस्थाओं द्वारा निर्मित हों, और संबंधित विभागों द्वारा प्रमाणित व परीक्षणित किए गए हों।

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करेगी कि पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों और मानकों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

सीएम ने कहा “हमारा उद्देश्य है कि दिल्लीवासी खुशियों से जगमगाती दीपावली मनाएं, लेकिन साथ ही वातावरण भी स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।”

सरकार के इस कदम को लेकर राजधानी में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कई लोगों का मानना है कि इससे परंपरा और पर्यावरण—दोनों के बीच संतुलन कायम करने में मदद मिलेगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji