दिल्ली को कूड़े से आज़ादी: दिल्ली मेट्रो का स्वच्छता अभियान शुरू नुक्कड़ नाटकों से बढ़ाई जा रही जागरूकता
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अगस्त माह के लिए ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ नामक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसमें जनभागीदारी को अहम माना गया है।

इस मुहिम के तहत DMRC स्टेशनों, निर्माण स्थलों और कार्यालय परिसरों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहा है। ये नाटक स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं। कलाकारों की टीम रचनात्मक तरीकों से लोगों को यह संदेश दे रही है कि साफ-सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

DMRC अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के जरिए यात्रियों और कर्मचारियों दोनों में कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के कम इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने को लेकर जागरूकता लाई जा रही है।
स्वच्छता अभियान का यह प्रयास न केवल मेट्रो परिसर को स्वच्छ बनाने में मददगार होगा, बल्कि दिल्ली को ‘कूड़े से आज़ादी’ दिलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित होगा।