दिल्ली पुलिस ने लाल किले से चोरी हुए 1 करोड़ के सोने के कलश का किया पर्दाफाश, आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने लाल किले के 15 अगस्त पार्क स्थित जैन पर्व पंडाल में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और इंस्पेक्टर सोहन लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने बताया कि आरोपी ने बेहद चालाकी से धोती पहनकर झोले में सोने का कलश छुपाकर ले गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और दबोच लिया।
बरामदगी:
चोरी हुआ सोने का कलश (कीमत करीब 1 करोड़ रुपये)
100 ग्राम पिघला सोना
₹10,400 नकद
दिल्ली पुलिस की तफ्तीश से खुलासा हुआ कि आरोपी ने चोरी के बाद कलश को पिघलाने की कोशिश भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कहीं वह किसी गिरोह से जुड़ा तो नहीं।