प्रवीण खंडेलवाल ने किया सांसद खेल महोत्सव का सॉफ्ट लॉन्च
नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आज अपनी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायकों, पार्षदों और ज़िला अध्यक्षों की उपस्थिति में सांसद खेल महोत्सव का सॉफ्ट लॉन्च किया।
इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और फिटनेस कल्चर को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिताओं में पारंपरिक खेलों के साथ-साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित विभिन्न खेल शामिल होंगे, जिससे हर उम्र और वर्ग के लोग जुड़ सकें।
कार्यक्रम 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक तीन चरणों—गाँव स्तर, ब्लॉक/वार्ड स्तर और संसदीय क्षेत्र स्तर—पर आयोजित किया जाएगा। इसका भव्य समापन पूरे देश में एक साथ होगा।
प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि यह महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनभागीदारी, सामुदायिक एकता और युवा शक्ति के उत्सव का प्रतीक बनेगा। साथ ही यह “Fit India” अभियान को गति देने और जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करने का एक बड़ा मंच साबित होगा।