दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘देशविरोधी’ सामग्री होगी बैन, वाइस चांसलर ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अब पाठ्यक्रम की समीक्षा की जा रही है ताकि उसमें शामिल किसी भी “देशविरोधी” विचार या सामग्री को हटाया जा सके। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि देशहित के खिलाफ कोई भी पाठ अब कोर्स में नहीं पढ़ाया जाएगा।
प्रो. सिंह ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कोर्स की गहराई से समीक्षा करें और उसमें से किसी भी पाकिस्तानी लेखक, शायर या अन्य व्यक्ति की “अनावश्यक महिमा मंडन” से जुड़ी सामग्री को हटाएं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इतिहास में पाकिस्तान का जिक्र जरूरी है, लेकिन ऐसे विचार जो भारत विरोधी हों, उन्हें बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अकादमिक जगत में विचारों की स्वतंत्रता और राष्ट्रहित के बीच संतुलन पर बहस तेज होती जा रही है।
🔹 प्रमुख बिंदु:
देशविरोधी विचारों को कोर्स से हटाने के निर्देश
पाकिस्तानी लेखकों की ‘महिमा मंडन’ वाली सामग्री पर आपत्ति
इतिहास में पाकिस्तान का उल्लेख रहेगा, लेकिन पक्षपाती दृष्टिकोण नहीं
इस फैसले पर शिक्षाविदों, छात्रों और राजनीतिक विश्लेषकों की प्रतिक्रियाएं आने की संभावना है।