Delhi Weather: दिल्ली के लोग इस महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी की वजह से त्रस्त हैं। पूरे दिल्ली-एनसीआर में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से रविवार की शाम राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ राहत की फुहारें बरसी हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक लोगों को हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
Delhi Weather: अगले सप्ताह होगी बारिश
रविवार से शुरू हुआ बारिश का असर अगले पूरे सप्ताह जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले चार दिनों तक के लिए आंधी-तूफान और बरसात का येलो अर्लट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घटें की रफ्तार से) भी चलने का अनुमान है। बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। आईएमडी ने बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान में आएगी गिरावट
लगातार एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह रहा था, जिसमें रविवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। 15 जून (रविवार) को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सोमवार से तापमान में थोड़ी और गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
18 जून तक राजधानी में तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घटें की रफ्तार से) चलने का अनुमान है। 19 से 21 जून तक राजधानी में हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं भी चलती रहेंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है।