RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:06 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

चमोली, 23 अगस्त 2025: जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में आज अचानक बादल फटने और भारी बारिश के कारण हड़कंप मच गया। आपदा के कारण कई घरों में मलबा घुस गया और कुछ सड़क मार्ग भी बाधित हो गए। स्थानीय लोग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने जिला पुलिस, DDRF, फायर सर्विस और जिला प्रशासन के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने विषम परिस्थितियों में फँसे और घायल नागरिकों तक पहुँचकर उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए
चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, 6 घायल एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस आपदा में 06 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों की स्थापना कर दी है और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य लगातार जारी है।

स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और राहत टीमों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही सड़क मार्गों पर यातायात प्रभावित होने के कारण लोगों से आवश्यक होने पर ही यात्रा करने का अनुरोध किया गया है।

SDRF और जिला प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रही हैं और जिन इलाकों में मलबा गिरने और भू-स्खलन की संभावना है वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji