चुनावी हार को बताया बदली मानसिकता का कारण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा राजनीतिक प्रहार किया। हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी को उन्होंने “अशोभनीय और संस्कारहीन” बताया। धामी ने यह भी कहा कि ऐसी भाषा उस राजनीतिक परंपरा के विरुद्ध है, जिसकी भारतीय लोकतंत्र में हमेशा सराहना की गई है।
सीएम धामी के अनुसार, अखिलेश यादव की टिप्पणी न केवल एक जन-निर्वाचित प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि विपक्षी राजनीति के भीतर बढ़ रही हताशा का भी संकेत है। उन्होंने दावा किया कि हाल के चुनावों में मिली पराजयों ने कई नेताओं की मानसिकता में नकारात्मक परिवर्तन ला दिया है, जिससे वे सार्वजनिक मंचों पर भी संयम खो रहे हैं।
धामी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार जनता के मुद्दों से भटकता जा रहा है और देश के विकास पर केंद्रित राजनीति करने के बजाय केवल आलोचना की राह चुन रहा है। उन्होंने कहा कि जनता उन नेताओं को नकार रही है जिनकी राजनीति केवल नकारात्मक बयानबाजी पर आधारित है।
सीएम ने यह भी कहा कि राजनीतिक असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी या अपमानजनक भाषा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उनके अनुसार, विपक्ष को चाहिए कि वह सरकार की नीतियों पर तथ्य आधारित आलोचना करे, न कि प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत कटाक्ष।
धामी ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल अपनी चुनावी हार का कारण समझने के बजाय इसे छिपाने के लिए विवादित बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जनता सकारात्मक राजनीति को पसंद करती है और इसी कारण वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताती आ रही है।
धामी के इस बयान ने एक बार फिर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच राजनीतिक तीखाव बढ़ा दिया है।












