RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 2:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » नई दिल्ली में कल 7 नवंबर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

नई दिल्ली में कल 7 नवंबर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

नई दिल्ली में कल 7 नवंबर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

नई दिल्ली में कल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

नई दिल्ली:
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल यानी 7 नवंबर को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का नेतृत्व करेंगे। यह पदयात्रा प्रातः 11 बजे दक्षिण दिल्ली स्थित आद्या कात्यायनी मंदिर, छतरपुर से प्रारंभ होगी।

इस यात्रा में शास्त्री जी के साथ 50 से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है, जबकि वाहनों का एक बड़ा काफिला भी शामिल होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की है और कई मार्गों पर प्रतिबंध व

ट्रैफिक प्रतिबंध व डायवर्जन

छतरपुर से डेरा मोड़ तक:
सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध — सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक।

सीडीआर चौक से वाई पॉइंट, छतरपुर:
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात बंद रहेगा।

डेरा मोड़ से वाई पॉइंट तक:
सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

जीर खोड़ से डेरा मोड़ तक:
दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

सीडीआर चौक से डेरा मंडी व जीर खोड़ तक:
सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पार्किंग प्रतिबंध रहेगा।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग

एसएसएन मार्ग से फरीदाबाद जाने वाले यात्री सीडीआर चौक से एमजी रोड होते हुए जा सकते हैं।

जीर खोड़ रोड से गुरुग्राम जाने वालों को मंडी रोड चौक का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

डेरा गांव से छतरपुर आने वाले यात्रियों को महरौली-गुड़गांव रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

सलाह:
ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की है कि 7 नवंबर को दक्षिण दिल्ली की इन सड़कों पर अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

संबंधित समाचार
Rudra ji