RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:32 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिशा सालियान मौत मामला: हत्‍या नहीं आत्‍महत्‍या! SIT ने कोर्ट में कहा- साजिश के सबूत नहीं

दिशा सालियान मौत मामला: हत्‍या नहीं आत्‍महत्‍या! SIT ने कोर्ट में कहा- साजिश के सबूत नहीं

मुंबई: दिशा सालियान की मौत का केस हत्‍या, नहीं बल्कि आत्‍महत्‍या है, ये कहना है, इस मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) का. एसआईटी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि उन्हें अब तक किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं. हालांकि, SIT ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच अब भी जारी है और हर पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है. SIT ने ये बयान, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की उस याचिका के जवाब में दिया है, जिसमें उन्होंने शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.

सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत में ‘षड्यंत्र और आपराधिक साजिश’ का आरोप लगाया था. हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील निलेश ओझा ने जांच को अपर्याप्त बताते हुए इसे चुनौती दी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है.

पिता ने लगाया था गैंगरेप का आरोप

याचिका में दावा किया गया था कि 8 जून 2020 को दिशा ने अपने घर एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें आदित्य ठाकरे अपने बॉडीगार्ड्स, अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोरया के साथ मौजूद थे. याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के दौरान दिशा के साथ गैंगरेप और बर्बर यौन शोषण किया गया.

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने इन आरोपों को ‘बेतुका और असत्य’ कहा। उन्होंने अदालत को बताया कि 2020 में जो क्लोजर रिपोर्ट पेश की गई ी, वह ‘पूर्ण रूप से वैज्ञानिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट’ पर निर्भर थी। बोरिवली पोस्टमार्टम सेंटर की रिपोर्ट में किसी प्रकार के यौन या शारीरिक शोषण के सबूत नहीं पाए गए थे.

मौत से पहले गहरे नशे में थीं दिशा!

जांच में यह भी सामने आया कि दिशा की मृत्यु से पहले वह अत्यधिक शराब के नशे में थीं. यह जानकारी कलिना फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से मिली है. उनके मंगेतर रोहन रॉय ने भी बयान में कहा कि दिशा निजी कारणों से मानसिक तनाव में थीं और उन्हें किसी साजिश की जानकारी नहीं है.

पुलिस ने कहा कि उस रात के सीसीटीवी वीडियो और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स का भी विश्लेषण किया गया, लेकिन उसमें कोई संदेहास्पद गतिविधि या कॉल नहीं पाई गई। SIT ने अदालत से कहा कि याचिका में प्रस्तुत आरोपों का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, इसलिए इसे अस्वीकार किया जाना चाहिए।
संबंधित समाचार
Rudra ji