RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 13 Jul 2025 , 7:42 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » डंकी रूट खुलासा: कुरुक्षेत्र में दो वीजा एजेंटों पर ईडी का शिकंजा, अमेरिका भेजे गए युवाओं की शिकायतों से खुला राज

डंकी रूट खुलासा: कुरुक्षेत्र में दो वीजा एजेंटों पर ईडी का शिकंजा, अमेरिका भेजे गए युवाओं की शिकायतों से खुला राज

डंकी रूट खुलासा: कुरुक्षेत्र में दो वीजा एजेंटों पर ईडी का शिकंजा, अमेरिका भेजे गए युवाओं की शिकायतों से खुला राज

डंकी रूट खुलासा: कुरुक्षेत्र में दो वीजा एजेंटों पर ईडी का शिकंजा, अमेरिका भेजे गए युवाओं की शिकायतों से खुला राज

कुरुक्षेत्र, हरियाणा:
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में अवैध तरीके से युवाओं को विदेश भेजने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वीजा एजेंटों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापे बहुचर्चित ‘डंकी रूट’ के ज़रिए अमेरिका भेजे गए युवाओं की शिकायतों के आधार पर डाले गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने कुरुक्षेत्र की पिहोवा तहसील में वीजा एजेंट जसविंदर सिंह के घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उसके घर को बाहर से सील कर दिया गया और भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार जसविंदर पर आरोप है कि वह लंबे समय से युवाओं को डंकी रूट के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका भेजने का कार्य कर रहा था।

इसके अलावा इस्माईलाबाद क्षेत्र में एक अन्य वीजा एजेंट के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। हालांकि, उस एजेंट का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ईडी सूत्रों का कहना है कि उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

क्या है डंकी रूट?

डंकी रूट एक अवैध मार्ग है जिसमें एजेंट युवाओं को टूरिस्ट वीज़ा या अन्य गैरकानूनी रास्तों से विभिन्न देशों की सीमाओं के पार ले जाते हैं, जिसमें जंगलों, समुद्रों और रेगिस्तानी क्षेत्रों से जोखिम भरी यात्रा शामिल होती है। अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों में प्रवेश कराने के लिए यह रास्ता विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे कई युवाओं ने जांच एजेंसियों के समक्ष खुलासा किया कि उन्हें भारी रकम लेकर डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया था। इनमें से अधिकांश ने हरियाणा और पंजाब के एजेंटों का नाम लिया था। इन्हीं शिकायतों के आधार पर ईडी ने जांच तेज की और अब सीधे संपत्ति और दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी है।

ईडी की कार्रवाई का असर

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्रवाई से हरियाणा में चल रहे फर्जी वीजा एजेंटों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। यह कदम न सिर्फ मानव तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम है, बल्कि उन परिवारों के लिए भी राहत की बात है जो अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर लाखों रुपये गंवा चुके हैं।

सख्त संदेश:

ईडी की इस कार्रवाई को फर्जी वीजा उद्योग के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी एजेंटों पर शिकंजा कस सकता है।

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji