राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच में ₹17.51 करोड़ के गबन का खुलासा, EOW SIT ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, बहराइच के निर्माण कार्य के दौरान फर्जी बिल और वाउचर बनाकर सरकारी धन का गबन करने का आरोप है।
आरोपी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर यह धोखाधड़ी की थी। जांच में सामने आया है कि इस घोटाले से राज्य सरकार को करीब ₹17 करोड़ 51 लाख की आर्थिक क्षति हुई है।
EOW की SIT ने तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल मामले में अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति के तहत एक अहम कदम मानी जा रही है।