RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 25 Jul 2025 , 7:16 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » England Playing 11: मैनचेस्टर टेस्ट से 42 घंटे पहले इंग्लैंड ने किया ऐलान, 8 साल बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी

England Playing 11: मैनचेस्टर टेस्ट से 42 घंटे पहले इंग्लैंड ने किया ऐलान, 8 साल बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी

England Playing 11: मैनचेस्टर टेस्ट से 42 घंटे पहले इंग्लैंड ने किया ऐलान, 8 साल बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी

England Playing 11: मैनचेस्टर टेस्ट से 42 घंटे पहले इंग्लैंड ने किया ऐलान, 8 साल बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी Playing XI का ऐलान कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इंग्लिश टीम ने यह टीम मैच से 42 घंटे पहले घोषित कर दी – जो आमतौर पर मुकाबले से ठीक एक दिन पहले की जाती है।

एक बदलाव, लेकिन बड़ा सरप्राइज

इंग्लैंड ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है, लेकिन यह बदलाव काफी अहम और भावनात्मक है। टीम में 35 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर लियम डॉसन की वापसी हुई है, जो करीब 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। डॉसन को चोटिल शोएब बशीर की जगह शामिल किया गया है। बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद उंगली की चोट के चलते वह सीरीज से बाहर हो गए।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 इस प्रकार है:

1. ज़ैक क्रॉली

2. बेन डकेट

3. ओली पोप (उपकप्तान)

4. जो रूट

5. हैरी ब्रूक

6. बेन स्टोक्स (कप्तान)

7. जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)

8. क्रिस वोक्स

9. मार्क वुड

10. जेम्स एंडरसन

11. लियम डॉसन

 डॉसन की वापसी: दूसरा मौका या आखिरी मौका?

लियम डॉसन की कहानी कुछ-कुछ भारत के करुण नायर जैसी मानी जा रही है — टैलेंटेड लेकिन लंबे समय तक नजरअंदाज। उन्होंने पिछला टेस्ट 2017 में खेला था और तब से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। अब देखना होगा कि क्या वह इस मौके को भुना पाते हैं।

फॉर्म में नहीं, फिर भी भरोसा

खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड ने जैक क्रॉली, ओली पोप और क्रिस वोक्स पर भरोसा जताया है। इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के इस अहम पड़ाव पर टीम में ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहता।

इंग्लैंड 2-1 से आगे, भारत की वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। अब वह मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, जबकि भारत की कोशिश बराबरी पर लाने की होगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji