शेखर सिद्दीकी – फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के खागा क्षेत्र के ग्राम जसराजपुर में ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा श्रावण मास के पावन पर्व पर पारंपरिक मेला व आल्हा गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई प्रसिद्ध वीरगाथा गायिका कुमारी नैना देवी ने, जिनकी गायकी ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
ग्राम प्रधान हरिओम यादव ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कई वर्षों से परंपरा के रूप में आयोजित होता चला आ रहा है, जिसमें ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।
श्रावण मास, जो भगवान शिव को समर्पित होता है, धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इस अवसर पर चंद्रशेखर, नितिन सिंह, बलराम, राहुल, अंशु यादव, अखिलेश मौर्य, नर सिंह, कौशल मौर्य, घनश्याम पाल सहित समस्त ग्रामवासीगण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।