RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली में किराना दुकान में आग की घटना, धुएं में दम घुटने से दंपती की मौत

दिल्ली में किराना दुकान में आग की घटना, धुएं में दम घुटने से दंपती की मौत

Short Circuit Fire

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बंद दुकान में फंसे पति-पत्नी की गई जान

दिल्ली के एक रिहायशी इलाके में स्थित किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण हादसा हो गया। दुकान में अचानक आग लगने से पूरे परिसर में धुआं भर गया। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद पति-पत्नी धुएं में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए।

पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, यह हादसा देर रात हुआ, जब दुकान बंद हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुकान में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। धीरे-धीरे आग ने दुकानदार के रहने वाले हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। बंद जगह होने के कारण धुआं तेजी से फैल गया और दंपती बाहर नहीं निकल सके।

स्थानीय लोगों ने धुएं को उठते देखा तो तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब अंदर जाकर दंपती को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बिजली विभाग से भी शॉर्ट सर्किट के कारणों की रिपोर्ट मांगी गई है।

इस हादसे ने एक बार फिर दुकानों और घरों में बिजली सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों में नियमित रूप से बिजली वायरिंग की जांच कराएं, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

संबंधित समाचार
Rudra ji