Home » ट्रेंडिंग » नए साल पर पहाड़ों में सैलानियों की बाढ़, पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़

नए साल पर पहाड़ों में सैलानियों की बाढ़, पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़

New Year Tourism,

शिमला से नैनीताल तक ट्रैफिक का दबाव

हिमाचल में 2.5 लाख से ज्यादा वाहनों की एंट्री;

सड़कों पर लगा लंबा जाम

नए साल के जश्न से पहले उत्तर भारत के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला और नैनीताल जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों की ओर जाने वाले रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। हालात ऐसे हैं कि पहाड़ों की सड़कें वाहनों के बोझ से जूझती नजर आ रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में करीब 2.5 लाख से ज्यादा वाहनों की एंट्री दर्ज की गई है। वीकेंड और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ने से शिमला-कालका, चंडीगढ़-मनाली और सोलन मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

पर्यटन स्थलों पर होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं। शिमला और मनाली में कई होटल्स ने ‘हाउसफुल’ के बोर्ड लगा दिए हैं। पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासन के सामने भीड़ और ट्रैफिक को संभालना बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग द्वारा अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी और भीमताल में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। पहाड़ों पर ठंड और बर्फबारी की उम्मीद ने पर्यटकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। हालांकि, बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में नए साल का यह जश्न पहाड़ों के लिए ‘खुशियों का महाजाम’ बनता नजर आ रहा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji