विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान: भारत की ऊर्जा सुरक्षा सर्वोपरि
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत की नीति का जोरदार बचाव किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की ऊर्जा खरीद केवल राष्ट्रीय हित में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी जरूरी है।
जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत में कई बार व्यापार से जुड़े मुद्दे आड़े आते हैं, लेकिन भारत अपने फैसले स्वतंत्र रूप से लेगा। उन्होंने भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि रूसी तेल पर हो रही आलोचना तर्कहीन है।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा – “यह हास्यास्पद है कि खुद को व्यापार-समर्थक बताने वाला अमेरिकी प्रशासन दूसरों पर व्यापार के आरोप लगाए। अगर किसी को भारत से तेल या रिफाइंड प्रोडक्ट खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदो। कोई आपको मजबूर नहीं कर रहा। यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, तो फिर भारत क्यों नहीं?”
जयशंकर के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ‘स्वतंत्र विदेश नीति और ऊर्जा स्वावलंबन’ का मजबूत संदेश माना जा रहा है।