RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:15 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » पीएम मोदी के 75वां जन्मदिवस पर पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) ने सेवा बस्ती में मनाया

पीएम मोदी के 75वां जन्मदिवस पर पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) ने सेवा बस्ती में मनाया

पीएम मोदी के 75वां जन्मदिवस पर पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) ने सेवा बस्ती में मनाया

पूर्व महापौर जयप्रकाश जेपी ने बच्चों संग मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिवस

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व महापौर जयप्रकाश जेपी ने विशेष आयोजन कर उन्हें अनोखा तोहफ़ा समर्पित किया। इस अवसर पर जेपी जी ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर लड्डू का भोग लगाया और सेवा बस्ती व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों बच्चों के बीच 75 किलो लड्डू वितरित किए।

पीएम मोदी के 75वां जन्मदिवस पर पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) ने सेवा बस्ती में मनाया
पीएम मोदी के 75वां जन्मदिवस पर पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) ने सेवा बस्ती में मनाया

इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एक स्वर में “मोदी जी को हैप्पी बर्थडे” कहा और “मोदीजी को जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गुंजा दिया। लोगों के चेहरों पर उमंग और मुस्कान देखते ही बन रही थी।

जेपी जी ने कहा कि यह छोटा-सा प्रयास सेवा भाव के साथ समाज को जोड़ने लोगों और बच्चों में खुशी बाँटने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन समर्पण, सेवा और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संदेश देता है, और ऐसे अवसर समाज को प्रेरणा देने वाले होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

संबंधित समाचार
Rudra ji