RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:59 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » एयरपोर्ट से लेकर अंतरराज्यीय पाइपलाइनों तक फ्यूल चोरी का जाल टूटा, दो शातिर दबोचे गए

एयरपोर्ट से लेकर अंतरराज्यीय पाइपलाइनों तक फ्यूल चोरी का जाल टूटा, दो शातिर दबोचे गए

Fuel Theft, Pipeline Crime

देशभर की तेल पाइपलाइनों से हो रही थी संगठित चोरी, दिल्ली पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ईंधन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह लंबे समय से एयरपोर्ट समेत कई राज्यों की भूमिगत तेल पाइपलाइनों से अवैध तरीके से फ्यूल निकालकर उसे बाजार में बेच रहा था। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था और तकनीकी उपकरणों की मदद से पाइपलाइनों में सीधा कनेक्शन लगाकर ईंधन चोरी की जाती थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरदार सिंह और उसके साले रिंकू के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कई राज्यों में सक्रिय थे और पेट्रोलियम कंपनियों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा चुके थे। ये लोग पाइपलाइन में छोटे-छोटे वाल्व और ड्रिल मशीनों की मदद से छेद कर लेते थे, फिर चोरी का तेल टैंकरों और ड्रमों में भरकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर दिया जाता था।

पुलिस को इस गिरोह के बारे में काफी समय से गुप्त सूचना मिल रही थी। तकनीकी निगरानी और लगातार पीछा करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से ईंधन चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, पाइप, वाल्व, ड्रिल मशीन और ड्रम भी बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से यह गैरकानूनी कारोबार कर रहे थे और उनका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और इस पूरे सप्लाई नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह से जुड़े कई और लोग भी जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक होती हैं। पाइपलाइन से ईंधन चोरी के दौरान किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji