मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा, गणेश चतुर्थी पर अवकाश और निकाय चुनावों में बड़ा बदलाव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर्व पर सरकारी अवकाश रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य शासन द्वारा निर्धारित अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।
निकाय चुनावों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के आगामी आम निर्वाचन में वर्ष 2027 से अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, जिसमें मतदाता सीधे अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सरकार की नीतियों और फैसलों का उद्देश्य जनता की सुविधा और सहभागिता को बढ़ाना है। मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में शामिल हुए सभी मंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पारदर्शिता और सुशासन पर जोर दिया।