RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 7:44 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » दिल्ली-NCR में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अनुमति

दिल्ली-NCR में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अनुमति

दिल्ली-NCR में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अनुमति

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अनुमति

दिल्ली। इस बार दिल्ली-एनसीआर की दिवाली रोशनी और रंगों के साथ पटाखों की गूंज से भी धूमधड़ाके वाली हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को हुई सुनवाई में ग्रीन पटाखों के निर्माण को सशर्त मंजूरी दे दी है। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी थी।

कोर्ट ने कहा कि पटाखों के मामले में संतुलित नजरिया अपनाना होगा। उदाहरण देते हुए कोर्ट ने कहा कि बिहार में खनन पर रोक लगाने से अवैध खनन माफिया पैदा हो गए थे। ऐसे हालात से बचने के लिए ग्रीन पटाखों के निर्माण की अनुमति दी गई है।

हालांकि, ग्रीन पटाखों की बिक्री पर कोर्ट ने अभी कोई साफ फैसला नहीं दिया है। इस पर अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी। फिलहाल कोर्ट के इस फैसले से पटाखों के कारोबारियों और लोगों में दिवाली को लेकर नई उम्मीदें जग गई हैं।

मतलब साफ है—इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों से धूम मच सकती है, लेकिन अंतिम फैसला 8 अक्टूबर को तय होगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji