RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 29 Aug 2025 , 4:24 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » गुजरात = GT » GujaratNews: वडोदरा में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वालों का जुलूस, आरोपियों ने मांगी माफी

GujaratNews: वडोदरा में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वालों का जुलूस, आरोपियों ने मांगी माफी

GujaratNews: वडोदरा में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वालों का जुलूस, आरोपियों ने मांगी माफी

वडोदरा में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वालों का जुलूस, आरोपियों ने मांगी माफी

गुजरात के वडोदरा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक विवादित घटना सामने आई। मंजलपुर क्षेत्र में जब गणेश मंडल की श्रीजी प्रतिमा की स्थापना की जा रही थी, तभी कुछ युवकों ने प्रतिमा पर अंडे फेंक दिए। इस हरकत से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बाद में वडोदरा शहर पुलिस ने समाज में शांति और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपियों से लोगों के सामने माफी भी मंगवाई।

आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वचन दिया। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बनाए रखना और ऐसे कार्यों पर रोक लगाना है जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

संबंधित समाचार
Rudra ji