RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:01 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » हिमाचल प्रदेश = HP » Himachal: शिवलिंग के सामने जोड़े हाथ, फिर कर डाली चोरी!

Himachal: शिवलिंग के सामने जोड़े हाथ, फिर कर डाली चोरी!

शिवलिंग के सामने जोड़े हाथ, फिर कर डाली चोरी!

शिवलिंग के सामने जोड़े हाथ, फिर कर डाली चोरी!

सोमेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स पहले शिवलिंग के आगे हाथ जोड़ता दिखा और फिर वहीं से धातु का नाग, थाली और लोटा लेकर फरार हो गया।

धार्मिक आस्था से जुड़े इस मामले ने आमजन में गहरी नाराजगी पैदा की थी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

लगातार की गई पड़ताल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों – दिनेश चौधरी और शाहनूर – को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपी:
1️⃣ दिनेश चौधरी पुत्र किशनपाल, निवासी दौराला, मेरठ (उ.प्र.)
2️⃣ शाहनूर पुत्र अशफाक, निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर

पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।

संबंधित समाचार
Rudra ji