RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:52 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा: भटके 3 नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाया

हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा: भटके 3 नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाया

हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा: भटके 3 नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाया

हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा: भटके तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाया

हरिद्वार पुलिस : ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया। यह घटना 19 अगस्त 2025 को लक्सर क्षेत्र की है, जहां पुलिस चेतक कर्मियों को तीन मासूम (उम्र लगभग 8 से 12 वर्ष) सहमे और डरे हुए हालत में भटकते मिले।

पुलिस कर्मियों ने बच्चों को अपने साथ लाकर पहले उन्हें खाना-पीना खिलाया और प्यार से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि बच्चों के पास अपने परिजनों या परिचितों का कोई संपर्क नंबर नहीं था, जिससे उनकी पहचान और परिजनों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

लक्सर पुलिस ने पूरी मेहनत और धैर्य के साथ बच्चों के पते की जानकारी जुटाई और उनके परिजनों से संपर्क स्थापित किया। जांच में पता चला कि तीनों बच्चों में से दो सगे भाई हैं और तीसरा उनका मित्र है। ये सभी 18 अगस्त को दिल्ली से लोकल ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंचे थे और फिर लक्सर क्षेत्र में भटक गए।

पुलिस ने परिजनों को हरिद्वार बुलाकर बच्चों को सकुशल उनके हवाले कर दिया। अपने बच्चे सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखें खुशी से नम हो गईं और उन्होंने हरिद्वार पुलिस का तह-ए-दिल से आभार व्यक्त किया।

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि हरिद्वार पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर है, बल्कि मानवीय सेवा और सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji