RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 30 Jul 2025 , 2:18 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » राशन चाहिए तो अब जरूरी है e-KYC फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार का नया आदेश

राशन चाहिए तो अब जरूरी है e-KYC फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार का नया आदेश

राशन चाहिए तो अब जरूरी है e-KYC फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार का नया आदेश

राशन चाहिए तो अब जरूरी है e-KYC! फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार का नया आदेश

फरीदाबाद: यदि आप भी सरकारी राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अब परिवार के हर सदस्य की e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) अनिवार्य कर दी है। यह फैसला फर्जी राशन कार्ड और अपात्र लोगों को मिलने वाले लाभ को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।

नए नियमों के तहत यदि किसी लाभार्थी ने तय समय सीमा के भीतर e-KYC पूरी नहीं की, तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है और राशन मिलने में भी परेशानी हो सकती है। विभाग ने अपने क्षेत्रीय निरीक्षकों को यह निर्देश दिया है कि वे जनता को इस आदेश की जानकारी दें और उन्हें समय रहते प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए प्रेरित करें।

सबसे राहत की बात यह है कि इस प्रक्रिया के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए एक डिजिटल समाधान पेश किया है – ‘मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप, जिसके ज़रिए लाभार्थी अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे e-KYC कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकती है और पूरी तरह सुरक्षित है।

सरकार का यह कदम उन लोगों के खिलाफ है जो फर्जी पहचान और दस्तावेजों के जरिए राशन योजना का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे मामलों में राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है और जरूरतमंद लोगों तक सहायता नहीं पहुंच पाती।

खाद्य विभाग ने अपील की है कि सभी पात्र परिवार जल्द से जल्द अपने और अपने परिवार के सदस्यों की e-KYC प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उन्हें समय पर और निर्बाध रूप से राशन मिलता रहे।

समय रहते कार्रवाई करें, वरना राशन बंद हो सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji