RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Thursday, 17 Jul 2025 , 9:46 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » दिल्ली में एक लड़की को पांचवीं मंजिल से धक्का दिया गया, पिता ने कहा- ‘नेहा आरोपी को राखी बांधती थी’

दिल्ली में एक लड़की को पांचवीं मंजिल से धक्का दिया गया, पिता ने कहा- ‘नेहा आरोपी को राखी बांधती थी’

दिल्ली के ज्योति नगर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 साल की नेहा को तौफीक नाम के शख्स ने पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया. इसके बाद घायल हुई नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लड़की की मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसने उन्हें भी धक्का दिया था. नेहा करीब 3 साल से तौफीक को जानती थी और उसे भाई कहती थी, लेकिन तौफीक कुछ समय से नेहा से शादी की जिद करने लगा.नेहा ने इसका विरोध किया तो उसने नेहा की जान ही ले ली.

नेहा के गले पर थे निशान- मां

नेहा की मां ने कहा कि सबने उसे देखा कि बुर्के में था. नेहा को जब अस्पताल लेकर गए तो उसके गले पर निशान थे. चुन्नी से उसने उसका गला दबाया। जब चौकसी ने सुनी, तो आस-पास के लोगों ने उसे पांचवी मंजिल से धकेल दिया। लोगों ने उसकी चीख सुन ली, मगर अफसोस है कि हम पहली मंजिल पर थे और सुन नहीं सके। हमें बहुत दुःख है, पुलिस उसे जल्दी पकड़कर कार्रवाई करे।

नेहा को धमकी देता तौफीक

पिता ने बताया कि तौफीक उस पर बातचीत का दबाव बना रहा था, लेकिन वह उससे परेशान हो गई थी और बात नहीं करना चाहती थी. वह नेहा को धमकी भी देता था.पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी तौफीक मुरादाबाद का रहने वाला है और आरोपी फरार है.इस मामले में धारा 109(1)/351(2) बीएनएस के तहत ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सबूत और सुराग इकट्ठा कर आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी हैं.

नेहा की मौत के बाद पूरे इलाके में आक्रोश

नेहा के निधन के बाद से पूरे क्षेत्र में गुस्से का वातावरण है. इस कारण से क्षेत्र में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को नियुक्त किया गया है। माहौल को ध्यान में रखते हुए मृतक नेहा के शव को तुरंत घर से श्मशान घाट के लिए भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। लोगों ने अंतिम यात्रा के दौरान नारे भी लगाए।
मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji