अमरनाथ यात्रा में 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने इस वर्ष संपन्न हुई श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बताते हुए सभी श्रद्धालुओं और यात्रा से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की अटूट परंपरा और आस्था की प्रतीक इस पवित्र यात्रा में इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण संख्या है।
अमित शाह ने यात्रा की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और समर्पण ने इस यात्रा को निर्विघ्न और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह सभी के अनुशासन, सहयोग और आस्था का परिणाम है कि यात्रा बिना किसी बड़ी बाधा के संपन्न हो सकी।
गृह मंत्री ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बाबा बर्फानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और देश में शांति, समृद्धि और सौहार्द का वातावरण बना रहे।”