RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 08 Jul 2025 , 1:26 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » क्रिकेट न्यूज़ -खेल » IND vs ENG: ‘दोहरा शतक नहीं, बल्कि’, एजबेस्टन टेस्ट में क्या था सबसे पसंदीदा पल, कैप्टन गिल ने बताया

IND vs ENG: ‘दोहरा शतक नहीं, बल्कि’, एजबेस्टन टेस्ट में क्या था सबसे पसंदीदा पल, कैप्टन गिल ने बताया

Shubman Gill on favorite moment in the Edgbaston Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. गिल ने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली थी. गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम आखिर  में टेस्ट मैच को 336 रन से जीतने में सफल रही. गिल के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गजब की गेंदबाजी की और मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. सिराज ने जहां 7 विकेट लिए तो वहीं, आकाश दीप ने 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की. बता दें कि कैप्टिन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में अपने सबसे फेवरेट मोमेंट को लेकर बात की है.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा साझा किए गए वीडियो में गिल ने अपने सबसे पसंदीदा पल के बारे में चर्चा की है। गिल ने मोहम्मद सिराज के कैच को मैच का सबसे पसंदीदा लम्हा कहा है। यह बताना आवश्यक है कि टेस्ट मैच में उनका दोहरा शतक और आकाश दीप का दस विकेट लेना मैच में महत्वपूर्ण प्रदर्शन था। फिर भी, गिल ने सिराज के कैच को अपने सबसे पसंदीदा पल का नाम दिया, जिसे वह सबसे अधिक संजोएंगे।
उन्होंने कहा, “इस टेस्ट मैच में मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण अंतिम दिन सिराज का कैच था, उन्होंने यह बताया कि कैसे शानदार प्रदर्शन के साधारण लम्हे एक अविस्मरणीय टीम जीत को आकार दे सकते हैं। गिल ने कहा, “यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा अपने पास रखूंगा, संभवतः जब मैं रिटायर हो जाऊं, मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे खुशहाल यादों में से एक होगा।” सीरीज 1-1 पर है और तीसरा टेस्ट गुरुवार को लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि एजबेस्टन में पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गई है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji