RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:04 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » दिल्ली में सेवा पखवाड़े पर EV चार्जिंग स्टेशनों और स्विचिंग सब-स्टेशन का उद्घाटन

दिल्ली में सेवा पखवाड़े पर EV चार्जिंग स्टेशनों और स्विचिंग सब-स्टेशन का उद्घाटन

दिल्ली में सेवा पखवाड़े पर EV चार्जिंग स्टेशनों और स्विचिंग सब-स्टेशन का उद्घाटन

दिल्ली में सेवा पखवाड़े पर ईवी चार्जिंग स्टेशनों और स्विचिंग सब-स्टेशन का उद्घाटन

दिल्ली, 24 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज पीरागढ़ी स्थित डीटीसी बस डिपो में स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन नए सब-स्टेशनों में प्रतिदिन 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी, जिससे दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अधिक ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और दिल्लीवासियों को स्वच्छ और तेज़ सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी।

सेवा पखवाड़े के दौरान राजधानी के विकास को नई रफ्तार मिल रही है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ओखला में एशिया के सबसे बड़े एसटीपी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, दिल्ली को 46 नई परियोजनाएं और ₹4500 करोड़ से अधिक की योजनाएं भी प्राप्त होंगी।

इस अवसर पर सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सूद, डॉ. पंकज कुमार सिंह और अन्य विधायकगण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार
Rudra ji