RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:11 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » भारत ने विकसित किया अपना पहला स्वदेशी मल्टी-स्टेज मलेरिया वैक्सीन-#Adfalcivax

भारत ने विकसित किया अपना पहला स्वदेशी मल्टी-स्टेज मलेरिया वैक्सीन-#Adfalcivax

भारत ने विकसित किया अपना पहला स्वदेशी मल्टी-स्टेज मलेरिया वैक्सीन-#Adfalcivax

भारत ने विकसित किया अपना पहला स्वदेशी मल्टी-स्टेज मलेरिया वैक्सीन

भारत ने मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश का पहला स्वदेशी मल्टी-स्टेज मलेरिया वैक्सीन #Adfalcivax अब विकसित हो चुका है, जो मलेरिया के सबसे खतरनाक परजीवी Plasmodium falciparum को निशाना बनाता है।

विकसित किया गया:

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)

बायोटेक्नोलॉजी विभाग – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी (DBT-NII)

संक्रमण से सुरक्षा

परजीवी के प्रसार को रोकना

मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य को मज़बूती देना

यह उपलब्धि भारत के 2030 तक मलेरिया मुक्त देश बनने के लक्ष्य को मज़बूती देती है और स्वदेशी वैक्सीन अनुसंधान में भारत की क्षमताओं को दर्शाती है।

संबंधित समाचार
Rudra ji