भारत का ऐप ‘अरट्टाई’ WhatsApp को दे रहा है टक्कर
नई दिल्ली: भारत का एक मैसेजिंग ऐप अरट्टाई (Arattai) तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसे व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर देने वाला माना जा रहा है।
इस ऐप को जोहो (Zoho) कंपनी ने विकसित किया है। जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बु ने अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़कर भारत के एक गाँव में टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू की थी। उनका उद्देश्य था कि भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए।
अरट्टाई ऐप की खासियत यह है कि यह भारतीय उपयोगकर्ताओं की निजता और डेटा सुरक्षा को प्राथमिकता देता है, जो इसे अन्य विदेशी ऐप्स से अलग बनाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अरट्टाई इसी तरह तेजी से विकसित होता रहा, तो भविष्य में यह व्हाट्सएप जैसी वैश्विक मैसेजिंग सेवाओं को चुनौती दे सकता है।