भारत की बेटियाँ हार नहीं मानतीं : मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक
अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत की स्टार वेटलिफ्टर और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। शानदार कमबैक करते हुए उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मीराबाई ने प्रतियोगिता में कुल 193 किग्रा भार उठाया। इसमें स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल योग—तीनों में ही उन्होंने नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
मीराबाई का यह सफर आसान नहीं रहा। बीते कुछ वर्षों में उन्हें चोटों और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने दिखा दिया कि असली जीत वही है, जब इंसान मुश्किलों से टकराकर और भी मजबूत होकर उभरे।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सीएम रेखा गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा— “भारत की बेटियाँ हार नहीं मानतीं। मीराबाई चानू की यह जीत पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने साहस और हिम्मत का अद्भुत उदाहरण पेश किया है।”
मीराबाई की यह सफलता भारत की खेल प्रतिभा और महिला खिलाड़ियों की शक्ति का प्रतीक है। पूरा देश उनके स्वर्णिम प्रदर्शन पर गर्वित है और भविष्य में और भी शानदार उपलब्धियों की उम्मीद कर रहा है।