इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छता रैंकिंग में आठवीं बार पहला स्थान हासिल
नई दिल्ली/इंदौर:
स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की हालिया रैंकिंग में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। यह लगातार आठवीं बार है जब इंदौर ने यह उपलब्धि हासिल की है।
स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर ने सूरत और पुणे जैसे प्रमुख शहरों को पीछे छोड़ते हुए 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज’ कैटेगरी में पहला स्थान पाया है। इस सूची में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य श्रेणियों में भी ये शहर चमके:
🔹 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में
🥇 नोएडा
🥈 चंडीगढ़
🥉 मैसूर
🔹 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों की सूची में
🥇 नई दिल्ली नगर निगम क्षेत्र (NDMC) अव्वल रहा।
इंदौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे नगर निगम, सफाई कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सामूहिक मेहनत को बड़ी वजह माना जा रहा है। स्वच्छता के प्रति जनता की जागरूकता, कचरा प्रबंधन, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक और डिजिटल मॉनिटरिंग जैसे उपायों ने इंदौर को फिर से नंबर-1 बनाया है।
📌 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत यह सर्वेक्षण हर साल होता है, जिसमें लाखों की आबादी वाले शहरों को सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक भागीदारी और नवाचार के आधार पर आंका जाता है।