RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:09 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » IPL 2025: टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली करेंगे कप्तानी? RCB में हो सकता है बड़ा बदलाव

IPL 2025: टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली करेंगे कप्तानी? RCB में हो सकता है बड़ा बदलाव

IPL 2025: टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली करेंगे कप्तानी? RCB में हो सकता है बड़ा बदलाव

IPL 2025: टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली करेंगे कप्तानी? RCB में हो सकता है बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले यह फैसला लेकर यह साफ कर दिया कि अब वह केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस करेंगे। उनके इस फैसले से फैंस भले ही निराश हुए हों, लेकिन इसी के साथ एक नई चर्चा ने जोर पकड़ लिया है—क्या कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं?

रजत पाटीदार फिट नहीं, कप्तानी पर सस्पेंस

IPL 2025 के मौजूदा सीजन में RCB के कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उनकी उंगली में चोट लग गई थी। इस कारण वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 17 मई को होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए RCB को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाटीदार की गैरमौजूदगी में कप्तानी कौन करेगा?

क्या विराट कोहली फिर से कप्तान बनेंगे?

RCB की कप्तानी को लेकर अब विराट कोहली का नाम तेजी से चर्चा में है। कोहली ने लंबे समय तक RCB की अगुआई की है और टीम को कई बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, हालांकि खिताब जीतना अभी बाकी है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली के पास अब ज्यादा समय और फोकस है, जिससे टीम प्रबंधन उन्हें एक बार फिर कप्तानी सौंप सकता है।

17 मई से दोबारा शुरू हो रहा IPL 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते IPL 2025 को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब यह सीजन 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है। पहला मैच RCB और KKR के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

फैसला जल्द संभव

फिलहाल RCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है। फैंस भी चाहते हैं कि कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालें और खिताब जीतने का अधूरा सपना पूरा करें।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji