ISIS की तरह काम किया… पाकिस्तान को परमाणु धमकी पर असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर लताड़ा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में अटैक के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है, उन्हें याद रखने की जरूरत है कि अगर वो किसी देश में जाकर मासूम लोगों को मारेंगे तो कोई भी मुल्क खामोश नहीं बैठने वाला है.
ओवैसी ने आगे कहा, इस तरह से आकर भारत की सरजमीन पर हमला करना और मजहब पूछ कर किसी को गोली मारना. उन्होंने आगे कहा, तुम कौन से ‘दीन’ की बात कर रहे हो? तुमने तो आईएसआईएस की तरह काम किया है. मैं प्रधान मंत्री को बताना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं.
हम कश्मीरियों पर संदेह नहीं कर सकते. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि समय के हिसाब से पाकिस्तान भारत से आधा घंटा पीछे है, लेकिन वैसे पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/