अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि इजरायल ने 60 दिन के गाजा युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए शर्तों पर सहमति जताई है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि प्रस्तावित समझौते के दौरान, “हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे”. लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि शर्तें क्या हैं. वहीं उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि हालात बिगड़ने से पहले वह शर्तों के साथ सीजफायर के लिए मान जाए.
ट्रंप ने लिखा, “कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों ने शांति लाने में मदद करने के लिए बहुत मेहनत की है और वे इस अंतिम प्रस्ताव को पेश करेंगे. मुझे उम्मीद है… कि हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, क्योंकि स्थिति इससे बेहतर नहीं होगी – यह केवल बदतर होगी.”
ध्यान देने योग्य है कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमलों के बाद, इजरायल ने गाजा में एक सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी। हमास के हमले में करीब 1,200 इजरायली नागरिकों की जान गई। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में गाजा में कम से कम 56,647 लोग जान गंवा चुके हैं।