{“_id”:”6763a34dc4b6668e120a6162″,”slug”:”it-raid-income-tax-department-raids-arihant-publications-in-meerut-team-reaches-several-locations-2024-12-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IT Raid: मेरठ में अरिहंत प्रकाशन पर आयकर विभाग का छापा, कई ठिकानों पर पहुंचकर टीम कार्रवाई में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेरठ में आयकर विभाग की छापेमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ में विश्वकर्मा ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर आज सुबह शहर के बड़े प्रकाशक के यहां छापेमारी की है। बताया गया कि अरिहंत प्रकाशन के दफ्तर और मालिकों के आवास पर आयकर विभाग की टीम कई गाड़ियों में पहुंची और कार्रवाई शुरू कराई।