RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 12 Jul 2025 , 10:46 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » करिअर » JNU UG Admission 2025: जेएनयू में यूजी और COP प्रोग्राम के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

JNU UG Admission 2025: जेएनयू में यूजी और COP प्रोग्राम के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: JNU UG Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कार्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र उम्मीदवार अपने NTA रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से JNU UG, COP प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. JNU UG, COP प्रवेश 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है. उम्मीदवार 16 जुलाई से 17 जुलाई तक आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट के माध्यम से अपने जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 23 जुलाई को प्रकाशित होने की संभावना है.

यूजी कई कोर्से के लिए अलग-अलग स्कोरकार्ड की जरूरत होगी

JNU के ई-प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के जरिए पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाएगा। बीटेक कार्यक्रम में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के अंकों के आधार पर होगा, और सीटों का वितरण संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) या विदेश में छात्रों के सीधे प्रवेश (डीएएसए) योजनाओं के माध्यम से किया जाएगा। विदेशी भाषाओं में कला स्नातक (बीए) (ऑनर्स), आयुर्वेद जीव विज्ञान में विज्ञान स्नातक (बीएससी), और प्रवीणता प्रमाणपत्र (सीओपी) कार्यक्रमों में दाखिला राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (स्नातक) 2025 के माध्यम से किया जाएगा।

JNU Admission 2025: Pre-enrolment fee

नामांकन-पूर्व प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन और अपने एडमिशन कंफर्मेंशन की पुष्टि के लिए, उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 313 रुपये और प्रवीणता प्रमाणपत्र (सीओपी) पाठ्यक्रमों के लिए 264 रुपये का भुगतान करना होगा. पहली मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों के लिए नामांकन-पूर्व पंजीकरण और शुल्क भुगतान 23 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji