नई दिल्ली: JNU UG Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कार्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र उम्मीदवार अपने NTA रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से JNU UG, COP प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. JNU UG, COP प्रवेश 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है. उम्मीदवार 16 जुलाई से 17 जुलाई तक आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट के माध्यम से अपने जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 23 जुलाई को प्रकाशित होने की संभावना है.
यूजी कई कोर्से के लिए अलग-अलग स्कोरकार्ड की जरूरत होगी
JNU Admission 2025: Pre-enrolment fee
नामांकन-पूर्व प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन और अपने एडमिशन कंफर्मेंशन की पुष्टि के लिए, उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 313 रुपये और प्रवीणता प्रमाणपत्र (सीओपी) पाठ्यक्रमों के लिए 264 रुपये का भुगतान करना होगा. पहली मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों के लिए नामांकन-पूर्व पंजीकरण और शुल्क भुगतान 23 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा.