सावन के पावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों का हंगामा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. रुड़की के बेल्दा गांव में कांवड़िों ने जिला प्रशासन की गाड़ी के साथ ही तोड़फोड़ कर दी है. इस घटना में जिला प्रशासन की गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से प्रशासन की कार हल्की से टच हो गई थी. इसके बाद कांवड़ियों ने प्रशासन की कार पर हमला बोल दिया. कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की. स्थिति इतनी बिगड़ गई की कार के अंदर बैठे अधिकारी को मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा.
कांवड़ियों के उपद्रव की यह पहली घटना नहीं है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के समय भी बड़ा हंगामा हो गया। हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हंगामा उस समय हुआ जब एक कार (HR 11 R 3043 ब्रेज़ा) जल लेकर जा रहे कांवड़ियों से हल्की टकरा गई। इस पर शिवभक्त गुस्से में आ गए और कार में जमकर नुकसान पहुंचा दिया। कांवड़ियों ने गाड़ी पर सड़क पर तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से हमला करने की जानकारी दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर रुड़की में थोड़ी सी टकराव के बाद नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर हंगामा किया.
कार के शीशे तोड़े, लाठी-डंडे से हमला
कार के शीशे तोड़े, लाठी-डंडे से हमला
आरोप है कि हरिद्वार में कांवड़ियों ने न केवल गाड़ी के शीशे तोड़े, बल्कि चालक मुकेश (निवासी शामली) पर लाठियों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम पैदा करने का प्रयास किया। बहादराबाद थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घायल चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेज दिया। उसे चिकित्सा के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में एडमिट किया गया है.