RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 22 Jul 2025 , 8:59 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली को LiveEvents और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, कपिल मिश्रा ने की अहम बैठक

दिल्ली को LiveEvents और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, कपिल मिश्रा ने की अहम बैठक

दिल्ली को LiveEvents और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, कपिल मिश्रा ने की अहम बैठक

दिल्ली को लाइव इवेंट और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, कपिल मिश्रा ने की अहम बैठक

दिल्ली को सांस्कृतिक और एंटरटेनमेंट हब बनाने के विज़न को आगे बढ़ाते हुए पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने टूरिज्म विभाग के अधिकारियों और देश की प्रमुख इवेंट कंपनियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राजधानी को Live Events & Entertainment Destination के रूप में विकसित करने पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा,

“दिल्ली सरकार का प्रयास है कि राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक, संगीत, कला, खेल और इंटरनेशनल लेवल के इवेंट्स हों। हम इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

बैठक में ये प्रमुख बातें सामने आईं:

सभी प्रतिभागियों ने अपने सुझाव और अपेक्षाएं साझा कीं, जिन्हें सरकार ने ध्यानपूर्वक सुना।

इवेंट कंपनियों ने लॉजिस्टिक्स, परमिशन, सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए।

दिल्ली सरकार ने भरोसा दिलाया कि वह हर स्तर पर सहयोग देगी—चाहे वो प्रशासनिक सहूलियत हो, प्रमोशन हो या अन्य संसाधनों की उपलब्धता।

कपिल मिश्रा ने यह भी कहा:

“दिल्ली को एंटरटेनमेंट की राजधानी बनाने का सपना तभी साकार होगा जब निजी कंपनियों और सरकार के बीच ठोस साझेदारी बने। हम ऐसा वातावरण बनाएंगे जिससे देश-विदेश की बड़ी इवेंट कंपनियां दिल्ली को अपनी पहली पसंद बनाएं।”

इस पहल के ज़रिए दिल्ली में न सिर्फ सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji