RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:58 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » खजूरी चौक Traffic जाम पर कपिल मिश्रा की बड़ी पहल, दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

खजूरी चौक Traffic जाम पर कपिल मिश्रा की बड़ी पहल, दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

खजूरी चौक ट्रैफिक जाम पर कपिल मिश्रा की बड़ी पहल, दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

खजूरी चौक ट्रैफिक जाम पर कपिल मिश्रा की बड़ी पहल, दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली।
दिल्ली में खजूरी चौक पर लगातार लगने वाले Traffic जाम की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सक्रिय कदम उठाए हैं। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने की।

बैठक में वजीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज, भजनपुरा, शास्त्री पार्क और करावल नगर जैसे इलाकों से खजूरी चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कैसे सुचारु रूप से चलाया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। कपिल मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन रूट्स पर यातायात को निर्बाध और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

इस बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI), दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) और दिल्ली मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सभी विभागों ने खजूरी चौक और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति, सड़क के डिजाइन, मेट्रो परियोजनाओं और अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

जल्द बन सकता है समाधान का रोडमैप

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए कुछ तात्कालिक और कुछ दीर्घकालिक उपाय किए जाएंगे। ट्रैफिक डायवर्जन, सड़क चौड़ीकरण, सिग्नल टाइमिंग में बदलाव और संभावित फ्लाईओवर जैसे विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कपिल मिश्रा ने कहा, “खजूरी चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से आम जनता को भारी परेशानी होती है। हमारी प्राथमिकता है कि दिल्लीवासियों को सुगम यातायात मिले। इस दिशा में सभी विभाग मिलकर त्वरित और ठोस कदम उठाएंगे।”

स्थानीय जनता को जल्द मिलेगी राहत

इस पहल के बाद उम्मीद की जा रही है कि खजूरी चौक और उसके आस-पास के इलाकों में जाम की समस्या से जल्द राहत मिलेगी। साथ ही दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के अन्य प्रमुख जाम वाले क्षेत्रों में भी इसी तरह बहु-विभागीय समन्वय के माध्यम से समाधान निकाला जाए।

संबंधित समाचार
Rudra ji