RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 01 Aug 2025 , 10:05 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Rajya Sabha: में कपिल सिब्बल का बड़ा बयान: “भारत के पास नहीं है पाकिस्तान को ध्वस्त करने की ताकत”, वायुसेना की गिरती ताकत पर जताई चिंता

Rajya Sabha: में कपिल सिब्बल का बड़ा बयान: “भारत के पास नहीं है पाकिस्तान को ध्वस्त करने की ताकत”, वायुसेना की गिरती ताकत पर जताई चिंता

Rajya Sabha: में कपिल सिब्बल का बड़ा बयान: “भारत के पास नहीं है पाकिस्तान को ध्वस्त करने की ताकत”, वायुसेना की गिरती ताकत पर जताई चिंता

राज्यसभा में कपिल सिब्बल का बड़ा बयान: “भारत के पास नहीं है पाकिस्तान को ध्वस्त करने की ताकत”, वायुसेना की गिरती ताकत पर जताई चिंता

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025
राज्यसभा में बुधवार को वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा और कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि संसद में बहस केवल आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए होनी चाहिए कि ऐसे हमले दोबारा न हों।

सिब्बल ने कहा – “भारत के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह पाकिस्तान को पूरी तरह ध्वस्त कर सके। अगर हम अपनी सैन्य क्षमता और तैयारी पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए भारी पड़ सकता है।”

वायुसेना की स्थिति चिंताजनक

कपिल सिब्बल ने एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अक्टूबर 2024 तक भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन स्ट्रेंथ घटकर सिर्फ 31 रह गई है, जो कि 1965 के युद्ध के बाद सबसे कम है। उन्होंने चेताया कि यदि यही रफ्तार रही, तो 2025 तक भारत के पास केवल 29 स्क्वाड्रन ही बचेंगी, जबकि पाकिस्तान के पास 25 और चीन के पास 133 स्क्वाड्रन हैं।

HAL और तेजस पर भी उठाए सवाल

उन्होंने भारत की प्रमुख रक्षा निर्माण संस्था HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह 1984 से LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) तेजस बना रही है, लेकिन 2025 तक एक भी पूरी तरह से तैयार विमान वायुसेना को नहीं सौंपा गया। यह रक्षा उत्पादन क्षमता पर सवाल खड़े करता है।

चीन-पाक गठजोड़ को बताया गंभीर खतरा

सिब्बल ने विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ को भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की बढ़ती सैन्य भागीदारी और सीमा पर आक्रामकता को देखते हुए भारत को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।

“हमें केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा। हमें ठोस तैयारी करनी होगी। जब दुश्मन संगठित है, तो हमारी तैयारी भी वैसी ही होनी चाहिए,” – कपिल सिब्बल

संबंधित समाचार
Rudra ji