RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:08 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आम आदमी पार्टी का बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन की योजना, केजरीवाल भी होंगे शामिल।

आम आदमी पार्टी का बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन की योजना, केजरीवाल भी होंगे शामिल।

New Delhi: राजधानी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी ने व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. पार्टी लगातार बुलडोजर के खिलाफ विरोध कर रही है। आतिशी खुद कालकाजी में पहुंची थीं, जहां बुलडोजर का एक्शन चल रहा था, और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी 29 जून को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं।

पार्टी के अनुसार, झुग्गियों और झुग्गी बस्तियों में सभी घरों में जाकर मुहिम चलाई जाएगी। 15 दिनों का आउटरीच कार्यक्रम, झुग्गीवासियों को यह समझाने के लिए कि ‘दिल्ली को आकर्षक बनाने के नाम पर झुग्गियों को योजनाबद्ध तरीके से नष्ट किया जा रहा है और भूमि निजी निर्माणकों को दी जाएगी.’

पार्टी ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में तेज कार्रवाई की जाएगी, जहां अभी तक बुलडोजर नहीं चलाए गए हैं। झुग्गी निवासियों को यह समझाने के लिए कि ‘भाजपा हर झुग्गी को तोड़ देगी, और इसे निजी ठेकेदारों को दे देगी.’

आप सूत्रों का कहना है कि आप नेतृत्व का मानना है कि अतिक्रमण हटाने के बहाने, भाजपा सरकार मतदाताओं को हटाने का प्रयास कर रही है आप के मतदाताओं को हटाने का हिस्सा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji