महादेव नगरी चौकड़ी कला में विधायक रेवंत राम डांगा ने की पूजा-अर्चना
आज चौकड़ी कला स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में खींवसर विधायक श्रीमान रेवंत राम जी डांगा ने पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री पप्पू नाथ जी एवं श्री लाडू नाथ जी ने माननीय विधायक का साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
इस भक्ति कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें पुनाराम जी, केसर नाथ जी, मांगीलाल जी, मंगलनाथ जी, महेंद्र जी, पूनाराम मेहरिया जी, हाथीराम जी, हेमाराम देवासी जी एवं बृजेश कुमार जी प्रमुख रहे।
22 वर्षों से चौकड़ी महादेव झरने पर निःशुल्क सेवा कर रहे हैं बृजेश कुमार
गांव गोटन (जिला नागौर) के निवासी श्री बृजेश कुमार पिछले 22 वर्षों से प्रत्येक सोमवार को चौकड़ी महादेव मंदिर के झरने पर आकर भक्तों के लिए झाड़ा-उपचार की निःशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। यह सेवा पूर्णतः भक्ति भावना से प्रेरित एवं भगवान शंकर की कृपा से संचालित है।
बृजेश कुमार जी का कहना है:
“यह सब भगवान शंकर की अनुकम्पा से संभव हो पा रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि परम पिता परमेश्वर सभी का भला करें। साधुवाद।”