नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एक अंतरराज्यीय बैग लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के 12 बैग और नकदी समेत लाखों का सामान बरामद किया गया है. यह गैंग खास तौर पर उन्हीं ट्रेनों को निशाना बनाता था, जिनमें ज्यादा भीड़ होती थी. इनकी खासियत ये थी कि ये ब्लैक और ब्लू रंग के बैग ही चुराते थे, क्योंकि ये रंग भीड़ में आसानी से नजर नहीं आते थे और सीसीटीवी से बच जाते हैं. होटल स्टाफ को भी चकमा देने के लिए यही रंग चुना जाता था.
पुलिस के अनुसार, 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 से 5 बैग चुराए गए। NDRS थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का अध्ययन किया और पहाड़गंज के क्रिस्टल होटल तक पहुंची, जहां से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
- अमित कुमार बिहार के वैशाली का निवासी है. वह पहले भी चोरी के केस में गिरफ्तार हो चुका है.
- करन कुमार बिहार के बेगूसराय का निवासी है. पहले आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था और चोरी करते वक्त हथियार लेकर चलता था.
- गौरव भी बिहार के बेगूसराय का निवासी है. वह भी चोरी में पकड़ा गया था और उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.
- पुनीत महतो भी बिहार के बेगूसराय का निवासी है. वह 10 साल से अपराध में सक्रिय था. चोरी के अलावा NDPS और आर्म्स एक्ट के केस में भी शामिल रहा है.
आरोपियों के पास से ये मिला
- 3 ट्रॉली बैग (2 चोरी के साबित)
- 4 पिट्ठू बैग
- 5 हैंडबैग
- 2 मोबाइल
- 47,000 रुपये की नकदी