RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 6:19 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » क़ानूनी कार्रवाई तेज़: नीरव मोदी को भारत लाने के लिए CBI–ED की टीम अगले हफ़्ते लंदन रवाना

क़ानूनी कार्रवाई तेज़: नीरव मोदी को भारत लाने के लिए CBI–ED की टीम अगले हफ़्ते लंदन रवाना

क़ानूनी कार्रवाई तेज़: नीरव मोदी को भारत लाने के लिए CBI–ED की टीम अगले हफ़्ते लंदन रवाना

भारत की जांच एजेंसियों ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में एक बार फिर अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अगले सप्ताह लंदन पहुंचेगी, जहां ब्रिटेन की अदालत में प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई होनी है।

नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत में दावा किया है कि भारत लाए जाने पर उसके साथ “प्रताड़ना और गलत व्यवहार” हो सकता है। इसी दावे का जवाब देने और भारत की ओर से अदालत में मजबूत पक्ष रखने के लिए दोनों एजेंसियां लंदन जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अदालत का फैसला भारत की लंबी कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने में निर्णायक साबित हो सकता है। एजेंसियां यह साबित करने की कोशिश करेंगी कि भारत में नीरव मोदी को न्यायपूर्ण और सुरक्षित कानूनी प्रक्रिया मिलेगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji